CategoriesKnowledge

मकर संक्रांति 2023

मकर संक्रांति 2023 : तिल के 8 प्रयोग आपकी किस्मत चमका देंगे
मकर संक्रांति पर तिल, गुड़ और खिचड़ी का बहुत महत्व होता है। इसी के साथ सूर्य को अर्घ्य देना की पूजा करने का भी खास महत्व माना गया है। आओ जानते हैं मकर संक्रांति के दिन कौन से ऐसे कार्य करें कि आपका भाग्य खुल जाए।

1. काले तिल और गुड़ के लड्डू बनाकर खाने से घर में सुख समृद्धि आती ह
2. काले तिल और गुड़ का दान करने से सूर्य और शनि दोनों की कृपा प्राप्त होती है।
3. संक्रांति के दिन काले तिल के लड्डू, नमक, गुड़, काले तिल, फल, खिचड़ी और हरी सब्जी का दान अतिशुभ माना गया है। इस दिन तिल गुड़ या रेवड़ी का दान किया जाता है।
4. मकर संक्रांति के दिन एक मुठ्ठी काले तिल लेकर परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर 7 बार उसार कर घर के उत्तर दिशा में फेंक देने की भी मान्यता है, इससे अनायास होने वाली धनहानि में कमी आकर घर में धन की बरकत बनी रहती है।
5. इस दिन पानी में तिल मिलाकर स्नान करना शुभ माना जाता है। तिल का उबटन लगाकर भी स्नान कर सकते हैं। इस उपाय को करने से बुरी नजर से आप बच सकते हैं।
6. इस दिन तिल मिला पानी सूर्यदेव को अर्पित करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। संक्रांति के दिन सूर्य को तांबे के लोटे के जल भर कर उसमें कुंकुम, अक्षत, तिल तथा लाल रंग का फूल डालकर जल अर्पित करें। जल अर्पित करते समय •‘ऊँ  सूर्याय नम:” मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी।
7.इस दिन पितरो की शांति के लिए जल युक्त अपर्ण करें। पितरों को जल देते समय उसमें तिल का प्रयोग करें इससे घर-परिवार को आरोग्य, सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है।
​8. इस दिन सरसों के तेल में तिल मिलाकर उस तेल को एक लोहे की कटोरी में भरकर उसका दीपक जलाकर उसे शनि मंदिर में रखने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है।