जनवरी 2023 में 12 राशियों का फलादेश
==========================
1. मेष- मेष राशि वाले जातकों के लिए यह माह आर्थिक विकास वाला रहेगा। व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेगा। कृषि क्षेत्र में मध्यम लाभ मिलेगा। नौकरी में उन्नति तो होगी, परंतु स्थान के कारण परेशानी आएगी। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। पिता की तीर्थयात्रा होने के योग हैं। स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान देना होगा। आपकी धार्मिक आस्था में वृद्धि होगी।
*🪐दिनांक 5, 14 शुभ हैं, 9 अशुभ है।
____________
2. वृषभ- वृषभ राशि वाले जातकों के लिए यह माह भूमि-भवन के लाभ वाला रहेगा। व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त होगा। नौकरी में अधिकारी वर्ग से परेशानी आएगी। कृषि क्षेत्र में उतार-चढ़ाव रहेगा। संतान से सुख प्राप्त होगा, परंतु रिश्तेदारी में मनमुटाव की स्थिति बन सकती है, ध्यान देना होगा। भाई को आर्थिक सहायता देना होगा।
*🪐दिनांक 8, 26 शुभ हैं, 23 अशुभ है।
____________
3. मिथुन- मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह माह मिश्रित फल वाला रहेगा। व्यापार में परेशानी आएगी। कृषि क्षेत्र में अच्छा लाभ प्राप्त होगा। नौकरी में साथियों से सहयोग प्राप्त होगा। संतान को लेकर चिंता रहेगी। किसी मित्र से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा, जो फायदे वाला रहेगा। माता को सामाजिक संस्था से सम्मान प्राप्त होगा। किसी वित्त कंपनी से आपको लाभ मिलने के योग हैं।
*🪐दिनांक 17, 30 शुभ हैं, 6 अशुभ है।
____________
4. कर्क- कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह माह परेशानी वाला रहेगा। व्यापार में रुकावट आएगी। नौकरी में उन्नति होते-होते माह के अंत तक जाएगी। कृषि क्षेत्र में कदम आगे बढ़ेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा। किसी पुराने मिलने वाले से तकलीफ आ सकती है। बहन के यहां मांगलिक कार्य होंगे। किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात फायदे वाली रहेगी।
*🪐दिनांक 11, 20 शुभ हैं, 18 अशुभ है।
____________
5. सिंह- सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह माह राजनीतिक सफलता वाला रहेगा। व्यापार में परेशानी आएगी। कृषि क्षेत्र में उतार-चढ़ाव रहेगा। नौकरी में अच्छा रहेगा। पुरानी जमीन-जायदाद को लेकर चिंता रहेगी। किसी मित्र से आर्थिक सहयोग से कार्य होगा। पिता को समाज से परेशानी आएगी। आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा। व्यापार के नए रास्ते भी माह अंत में खुलेंगे।
*🪐दिनांक 4, 22 शुभ हैं, 18 अशुभ है।
____________
6. कन्या- कन्या राशि वाले जातकों के लिए यह माह संतान सुख वाला रहेगा। व्यापार में शनै:-शनै: सफलता मिलेगी। कृषि क्षेत्र में मध्यम लाभ प्राप्त होगा। नौकरी में अधिकारी वर्ग से सहयोग प्राप्त होगा। माता की तीर्थयात्रा होगी। भाई को लेकर चिंता रहेगी। किसी रिश्तेदार से रास्ता सुलझेगा। किसी नए स्थान से आमदनी के स्रोत मिलेंगे जिससे धनलाभ होगा।
*🪐दिनांक 10, 19 शुभ हैं, 29 अशुभ है।
____________
7. तुला- तुला राशि वाले जातकों के लिए यह माह पहले से ज्यादा अच्छा रहेगा। व्यापार में वृद्धि होगी। कृषि क्षेत्र में चिंता रहेगी। नौकरी ठीक हो जाएगी। घर-परिवार में अशांति का माहौल बन सकता है, ध्यान देना होगा। माता को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ रहेगी। भाई से मनमुटाव जैसी स्थिति रहेगी। तीर्थस्थल पर यात्रा होने के योग हैं।
*🪐दिनांक 13, 28 शुभ हैं, 11 अशुभ है।
____________
8. वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए यह माह आर्थिक सहयोग प्राप्त होने वाला रहेगा। व्यापार को लेकर चिंता रहेगी। नौकरी में अधिकारी वर्ग से परेशानी आएगी। कृषि क्षेत्र में मध्यम सफलता मिलेगी। मामा पक्ष से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा। किसी रिश्तेदार से रोजगार के लिए प्रस्ताव के योग बनते हैं। स्वयं को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ रहेगी।
*🪐दिनांक 16, 25 शुभ हैं, 14 अशुभ है।
____________
9. धनु- धनु राशि वाले जातकों के लिए यह माह आर्थिक परेशानी वाला रहेगा। व्यापार में हानि के साथ-साथ मानसिक तनाव रहेगा। नौकरी में साथियों से परेशानी आएगी। कृषि क्षेत्र में सामान्य लाभ होगा। किसी पुराने मित्र से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा। माता के स्वास्थ्य में तकलीफ रहेगी। माह के तीसरे सप्ताह में संतान को रोजगार प्राप्त होने के योग हैं।
*🪐दिनांक 9, 18 शुभ हैं, 11 अशुभ है।
____________
10. मकर– मकर राशि वाले जातकों के लिए यह माह कोर्ट-कचहरी में उलझन वाला रहेगा। किसी राजनीतिक उलझन में पड़ सकते हो, ध्यान देना होगा। व्यापार ठीक-ठीक रहेगा। नौकरी में सफलता मिलेगी। कृषि क्षेत्र में मध्यम सफलता मिलेगी। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। पिता को मानसिक तनाव रहेगा। आपको किसी नए कार्य की जिम्मेदारी प्राप्त होने के योग हैं।
*🪐दिनांक 3, 12 शुभ हैं, 16 अशुभ है।
____________
11. कुंभ- कुंभ राशि वाले जातकों के लिए यह माह भौतिक सुख-समृद्धि वाला रहेगा। व्यापार अच्छा चलेगा। कृषि क्षेत्र में मध्यम सफलता मिलेगी। नौकरी में उतार-चढ़ाव रहेगा। मामा पक्ष से परेशानी आएगी। बच्चों को भविष्य के लिए उत्तम रास्ते प्राप्त होंगे। पिता को मानसिक तनाव रहेगा। किसी रिश्तेदार से मनमुटाव खत्म होगा। धार्मिक स्थल पर यात्रा होने के योग हैं।
*🪐दिनांक 18, 27 शुभ हैं, 15 अशुभ है।
____________
12. मीन- मीन राशि वाले जातकों के लिए यह माह रोजगार को लेकर परेशानी वाला रहेगा। व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेगा। कृषि क्षेत्र में सामान्य लाभ होगा। नौकरी में अधिकारी वर्ग से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा, किंतु नौकरी खतरे में रहेगी। पिता को किसी संस्था से सम्मान प्राप्त होगा। आपको राजनीतिक पार्टी से पद का प्रस्ताव आएगा। भाई से मानसिक तनाव रहेगा।
*🪐दिनांक 2, 20 शुभ हैं, 7 अशुभ है।