CategoriesKnowledge

दीपावली पूजन शुभ मुहूर्त

दीपावली पूजन शुभ मुहूर्त 

जय जिनेन्द्र

दीपो का त्योहार दीपावली सबसे बड़ा त्योहार इस बार  14 नवंबर 2020 शनिवार को भारत के ज्यादातर हिस्सो में मनाया जावेगा !

जैन निर्वाण लाडू 15  रविवार को चढ़ाया जावेगा क्योंकि यह अमावस्या तिथि समाप्ति काल मे चढ़ाया जाता है

वही कुछ राज्यो में  दीपावली 15 नवंबर को मनाई जावेगी क्योंकि अमावस्या 14 तारीख को दिन 01:20 से दूसरे दिन 15 तारीख रविवार को 10 बजकर 13 मिनिट सुबह तक  रहेगी

पंचांग 14 नवंबर 2020 शनिवार

कार्तिक मास, तिथि अमावस्या, स्वाति नक्षत्र 08:08 संध्या तत्पश्चात विशाखा नक्षत्र , कृष्ण पक्ष, शनिवार, शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077

 विशेष नोट 

दिनांक 12 संध्या 6 बजे बाद धनतेरस प्रारम्भ होगी

किन्तु शास्त्र अनुसार तेरस 13 तारीख को मनाई जावेगी क्योंकि उदयकालीन तिथि की मान्यता शास्त्र सम्मत है , धनतेरस के दिन चित्रा नक्षत्र एवं आयुष्मान योग का सृजन हो रहा है जो धन्वंतरि एवं कुबेर पूजन हेतु श्रेष्ठ शुभफलदायी है

लक्ष्मी पूजन के शुभ मुहूर्त

अमावस्या का स्पर्श 14 तारीख को दिन के 1:19 से हो रहा है इसलिए दोपहर बाद दीपावली पूजन श्रेष्ठ है

🍥🍥🐚 दीपावली पूजन मुहूर्त 🍥🍥🐚

 चौघड़िया अनुसार :– 

प्रातः काल

शुभ  8:03 से 09:24
चल 12:05  से 01:26
लाभ 01:26 से 02:46
अमृत 02:46 से 0407
लाभ 05:27 से 07:07 तक

सांयकाल

शुभ 0846 से 10:26
अमृत 10:26 से 00:05
चल 00:05 से 01:45

💥🎊 लग्न अनुसार पूजन मुहूर्त 🎊 💥

कुम्भ लग्न दोपहर 01:02 से 02:29

वृषभ लग्न 05:30 सायं से 07:25 तक

सिंह लग्न अर्धरात्रि 00:01 रात्रि से 2:19 रात्रि तक

विद्वान कथन अनुसार दुकान, ऑफिस, कार्यालय में सामान्य चौघड़िया में पूजन की सलाह देते है

घर मे वृषभ स्थिर लग्न में पूजन आवश्यक ताकि लक्ष्मी आगमन स्थिर हो जो दोपहर एवं संध्याकाल में रहेगा , *राजनीतिक और तंत्र में रुचि वाले साधक 00:01 के बाद सिंहलग्न में पूजन कर सकते है जिसमे महानिशा काल साथ होगा !

भारत के सभी शहरों के अक्षांश देशांश अनुसार चौघड़िए में 2 से 3 मिनिट का अंतर आ सकता है !
यह मुहूर्त दिल्ली भारत को ध्यान रख गणना किया गया है

राहुकाल शनिवार
सुबह : 09:29 से 10:44 तक है।
इसमें कोई भी शुभकार्य या पूजन ना करे 🙏

यह दीपावली प्रदोषकाल में मनाई जावेगी ,और महालक्ष्मी जन्म भी संध्या काल माना गया है।
इसलिए संध्या समय मुहूर्त श्रेष्ठ है  यह दीपावली महालक्ष्मी के जन्म नक्षत्र स्वाति नक्षत्र में मनाई जा रही जो देश और दुनिया के लिए मंगलमय है !

दीपपर्व विक्रम संवत 2077 की हार्दिक शुभकामनाएं 🎊🎊💥🎊🎊
🌀🌀