दिवाली अभिमंत्रित सम्पुट का उपयोग कैसे करें ?
इस सम्पुट में आपको मिलेगा अभिमंत्रित अष्टगंध का पैकेट , औरा क्लीनर पाउडर पैकेट , स्पेशल डिजाईन की हुई एक माला , पिली कौड़ी , गोमती चक्र , अभिमंत्रित रक्षापोटली |
अभिमंत्रित अष्टगंध का पैकेट:
आपको अष्टगंध को गुलाबजल के साथ मिश्रित करना है
प्रतिमा / यंत्रों की पूजा कर सकते है , माथे पर तिलक लगाने से समृद्धि की प्राप्ति होती है|
औरा क्लीनर पाउडर पैकेट:
औरा क्लीनर पाउडर का प्रयोग आपको लगातार 7 दिवस तक नहाने के पानी में एक चुटकी जितना ले कर करना रहेगा जिससे आपकी और एवं चक्र सकारत्मक बनेंगे |
स्पेशल डिजाईन – अभिमंत्रित की हुई माला:
घर में रोज क्वार्ट्ज की माला रखने से परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहता है।
इस माला से आप माँ सरस्वती की साधना – मंत्रजाप जरुर करें |
पिली कौड़ी:
पिली या सफेद कौड़ियों को केसर या हल्दी के घोल में भिगोकर उसे लाल कपड़े में बांधकर घर में स्थित तिजोरी में रखें। दो कौड़ियों को खुद की जेब में भी हमेशा रखें, इससे धनलाभ जरुर होगा |
गोमती चक्र:
लाल सिंदूर की डिब्बी में थोड़े से चावल के साथ गोमती चक्र को रखना है , गोमती चक्र लेकर उसे पीले वस्त्रों में लपेटकर आपके ऑफिस एवं घर की तिजोरी में रखना है |